केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचौली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस बच्चे को एक नेपाली मूल का मजदूर कंडी से जरिए केदारनाथ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना के बाद से मजदूर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. साथ ही उसकी खोजबीन की जा रही है.पुलिस के मुताबिक, बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था. जिसमें पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी शामिल थे. गौरीकुंड से वो लोग घोड़े से चले और भीमबली में सभी उतर गए. इस बीच पैदल चलते हुए 5 साल के शिवा गुप्ता ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई. इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी पर सवार कर दिया और खुद पैदल चलने लगे.बताया जा रहा है कि बड़ी लिनचौली के पास कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद कंडी संचालक नेपाली मजदूर फरार हो गया.