Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 4:22 pm IST


राजकीय महाविद्यालय गुराड़ाबांज में गोष्ठी का आयोजन


अल्मोड़ा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बबोधन में कहा कि संविधान ही नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की रक्षा करता है । इसीलिए हमें जीवन भर अपने मौलिक कर्तव्यों और देश के कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए । एनएसएस प्रभारी जसवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संविधान में प्राप्त मौलिक अधिकारो, मौलिक कर्त्तव्यो , राष्ट्र की उन्नति में संविधान का महत्व आदि को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान को सर्वोपरि रखने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।