Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 9:16 am IST


मंगलौर पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, सामान समेत तीन गिरफ्तार


हरिद्वार। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपी चोरों को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तैयब पुत्र सलीम  और सोनू उर्फ सलीम पुत्र मकसूद निवासी शाहपुर भगवानपुर तथा इमरान पुत्र महमूद निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से बिजली के तीन मोटर जिला हरिद्वार लोहे की जाली तांबे का तार और चोरी किया गया सामान ले जाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला रेडा बरामद किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर कुलेन्द्र सिंह रावत तथा सिपाही गुलशन नेगी और चंद्रभान आदि शामिल रहे।