हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू किए जाने और कोर्स कम किए जाने की मांग को लेकर छात्र.छात्राओं ने प्राचार्य प्रो. बीआर पंत का घेराव किया। छात्र.छात्राओं ने कहा कि उनकी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हुई है। प्राध्यापकों ने उन्हें पीडीएफ भेजी है जिससे पढ़ाई करना संभव नहीं है। उनका कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है। प्राचार्य प्रोण् बीआर पंत ने बताया कि महाविद्यालय ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खुला हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह नियमित कक्षाओं में उपस्थिति दें।