Read in App


• Tue, 9 Jul 2024 3:10 pm IST


टनकपुर से दूसरे दिन भी बंद रहा 12 ट्रेनों का संचालन


टनकपुर। टनकपुर से मंगलवार को दूसरे दिन भी 12 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। खटीमा-बनबसा स्टेशनों में जलभराव के कारण ट्रेनें बाधित हुईं। पीलीभीत, शक्तिनगर, मथुरा, बरेली, सिंगरौली आदि ट्रेनें प्रभावित हुई।
टनकपुर स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि टनकपुर से प्रतिदिन 16 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। बताया कि खटीमा-बनबसा स्टेशनों के बीच भारी मात्रा में जलभराव, खटीमा-बनबसा के पुल संख्या-64 पर वाटर लेवल खतरे के निशान से ऊपर आने के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। मंगलवार को दूसरे दिन कुल 12 ट्रेनों का संचालन बंद किया गया। बताया कि टनकपुर से शक्तिनगर एक्सप्रेस, मथुरा जं- टनकपुर, टनकपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी, टनकपुर-मथुरा जं विशेष गाड़ी, पीलीभीत-टनकपुर विशेष गाड़ी, बरेली सिंगरौली, शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी, सिटी-टनकपुर विशेष गाड़ी और सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बताया कि टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर इज्जतनगर से चलाई जाएगी। बताया कि बुधवार से सभी ट्रेंने अपने निर्धारित रुट पर समयानुसार चलेंगी।