हरिद्वार कुंभ मेले में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से 1000 पुलिसकर्मियों व 20 कंपनी पीएसी की जरूरत पड़ेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द वार्ता भी करेंगे।
उत्तराखड सरकार को 5 अप्रैल से 15 अप्रैल की अवधि के लिए अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता होगी। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्थ को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भी कही है।