होली के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पथरी पुलिस ने ग्रामीणों और प्रधानों के साथ बैठक की। उन्होंने होली में सहयोग देने की अपील की। निर्णय लिया गया कि होली में धनपुरा गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, घिससुपुरा, कटारपुर, फेरुपुर गांव के ग्राम प्रधान व मौजिज लोगों की सोमवार को चौकी फेरुपुर स्थित डिग्री कालेज के प्रांगण में कानूनगो व क्षेत्राधिकारी ने मीटिंग ली। सीओ लक्सर राजन सिंह ने पूर्व ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से सहयोग मांगा। पूर्व ग्राम प्रधानों ने मीटिंग के दौरान होली दहन, फाग में आने वाली समस्याओं के बारे में पुलिस को अवगत कराया। सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया जिन गांव में होली का दहन व रंग खेला जाता है वह पहले से चिन्हित जगहों में स्थानों पर ही होलिका दहन करें। होली में हुड़दंग, जुलूस ,नारेबाजी व डीजे पर सख्त प्रतिबंध है। कानूनगो अनिल गुप्ता ने होली दहन व रंग खेलने के दौरान धनपुरा में निकले वाले जुलूस के रूट के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान, पूर्व ग्राम प्रधानों में नूतन कुमार, गालिब हसन, रामपाल, नसीम अंसारी, मास्टर इरशाद, राजकुमार, फूल सिंह, डॉक्टर नूर अली, जगपाल सैनी, धर्मेंद्र चौहान, साधुराम चौहान, अब्बास अली, सलीम अहमद, अब्दुल समन्ध, जुलकर नेन, अब्बास अली, जब्बार अली, मदन, साजिद अली, अकरम शेख, मोनू राणा आदि शामिल रहे।