उत्तरकाशी: उत्तरकाशी दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस बार दिव्यांगजन पोस्टल बैलट से वोट कर पाएंगे। बुधवार को बड़कोट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा है कि जो दिव्यांगजन मतदान करने मतदान स्थल पर नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है। वह पोस्टल बालक के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।