साउथ सिनेमा में एक बार फिर से बॉलीवुड के 'जग्गू दादा' यानी जैकी श्रॉफ वापसी कर चुके हैं। वे इस समय साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जेलर' की वजह से चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही ऐलान हुआ था कि जैकी श्रॉफ नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
वहीं अब 'जेलर' के सेट से जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर का दमदार लुक दिख रहा है। आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ इस समय जैसलमेर में निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार की ही फिल्म 'जेलर' की शूटिंग में व्यस्त है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से जैकी के लुक का खुलासा किया था। 'जेलर' लुक में जैकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें फिल्म की शूटिंग लोकेशन के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करते और उनसे हाथ मिलाते देखा जा सकता है।