कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी काल में अब तक ₹5,35,000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि 75 सालों में भारत की जनता के पैसे से ऐसी धांधली कभी नहीं हुई. लूट और धोखे के ये दिन सिर्फ मोदी मित्रों के लिए अच्छे दिन हैं.