चंपावत-क्वैराला घाटी में तीन दिनी शिव महोत्सव संपन्न हुआ। समापन मौके पर महोत्सव के संयोजक पैरा लीगल वॉलंटियर प्रकाश जोशी शूल ने श्रद्धालुओं को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी।