रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ सकता है. देश में फर्टिलाइजर के लिये अब पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है. फर्टिलाइजर के उत्पादन के लिये पोटाश जरूरी होता है और भारत भारी मात्रा में पोटाश का आयात करता है. रूस और बेलारूस पोटाश के सबसे बड़े निर्यातक हैं लेकिन यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के कारण पोटाश की आपूर्ति संकट में पड़ गयी है. यूक्रेन भी पोटाश का निर्यात करता है.