Read in App


• Sat, 2 Dec 2023 3:00 pm IST


35 सूत्री मांगों पर अमल न होने से नाराज शिक्षक, आंदोलन के लिए मजबूर


लंबित मांगों के लिए आंदोलनरत शिक्षकों के प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार छोड़ने के बाद विभाग ने कई विद्यालयों में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रभारी प्रधानाचार्य का प्रभार दे दिया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा, शिक्षकों का वेतन निकालने के लिए विभाग ने यह व्यवस्था की है। जबकि मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संगठन का कहना है, कर्मचारी यह प्रभार बेहतर तरीके से देख सकते हैं।प्रधानाचार्य के शत-प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने एवं यात्रा अवकाश बहाल करने सहित 35 सूत्री मांगों पर अमल न होने से नाराज सरकारी विद्यालयों के शिक्षक पिछले काफी समय से आंदोलनरत हैं। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षामंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मांगों पर सहमति के बाद भी उन पर अमल नहीं हुआ। यही वजह है कि उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है।