दिल्ली की यमुना नदी के तीसरे दिन भी खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने निचले इलाकों में लोगों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।ओडिशा में आज भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। वहीं बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।