उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से बढ़ रहे इस संक्रमण के चलते ऋषिकेश के होटल ताज में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तीन दिन के लिए होटल बंद कर दिया गया है। टिहरी-गढ़वाल एसएसपी ने बताया कि होटल को सैनिटाइज करके एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। आपको बता दें कि ऋषिकेश में बदरीनाथ राजमार्ग स्थित सिंगटाली के समीप ताज होटल में शनिवार को 25 अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद अब तक इस होटल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।