रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के डुंग्री गांव में चल रहे पांडव नृत्य मे पांडव पश्वा ने देव निशानों के साथ अलकनंदा नदी के किनारे स्नान किया। इस दौरान नृत्यकर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। लगभग पांच वर्षों बाद हो रहे पांडव नृत्य को लेकर प्रवासी व धियाणियां भी बड़ी संख्या में गांव पहुंची हुई हैं। 30 दिसंबर को फल वितरण के साथ पांडव नृत्य का विधिवत समापन किया जाएगा। बता दें, गत 19 नवम्बर से जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत डुंग्री में चल रहे पांडव नृत्य में प्रतिदिन देवताओं के आह्वान के साथ ही पांडव अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य कर रहे है। पांडव नृत्य का लोगों द्वारा देर रात आनंद उठाया जा रहा है।