बागेश्वर: जिले में होली पर्व को लेकर बाजार सजने लगा है। ढोलक बेचने वाले भी हल्द्वानी से गांव-गांव तक पहुंचने लगे हैं। दुकानों में सफेद रंग के हैप्पी होली के टीशर्ट, कुर्ता, टोपी, मुखौटा आदि टंगे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र से लोग इन्हें खरीदने के लिए पहुंचने लगे हैं। हालांकि इस बार महंगाई की मार भी इन कपड़ों में पड़ रही है। दस रुपये से 50 रुपये तक के दाम बढ़ रहे हैं। अपनी-अपनी गुंजाइश के अनुसार लोग खरीदारी कर रहे हैं। मुखौटा 50 से तक है। टीशर्ट 100 से 200 तक की है। कुर्ते 350 और 600 तक रेंज के हैं। टोपी 50, पिचकारी 20 से 60 तक बिक रहे हैं। उधर कपकोट के भराड़ी बाजार में हल्द्वानी ढोलक बस्ती से लोग ढोलक बेचने आ रहे हैं। इनमें से कुछ लोग गांव-गांव जा रहे हैं।