बागेश्वर। सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलित उपनल कर्मी शुक्रवार को भी धरने में बैठे रहे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। दो महीने से वह एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने में तुली है। इस तरह का रवैया कतई सहन नहीं होगा। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में दीपक कन्नोजिया व अन्य शामिल रहे।