टिहरी: एडीएम केके मिश्रा ने उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए आवेदन करने की अपील की है। ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके कार्यों के कारण राज्य का नाम रोशन हुआ हो, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का सम्मान बढ़ा हो, जिनका राज्य के विकास में अत्यधिक योगदान रहा हो या जिसकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई हो। बताया कि यह पुरस्कार समाज सेवा, पर्यावरण, साहित्य, खेल, संस्कृति, शिक्षा, शासकीय सेवा, साहसिक कार्य, स्वास्थ्य, किसी अधिकारी को आंवटित कार्य में विशेष रूचि दिखाते हुए राज्य एवं विभाग हित में किए गए उत्कृष्ट कोटि के कार्य, विशेष शोध, अन्वेषण कार्य या अन्य विशेष कार्य के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। एडीएम ने जनपद के सभी एसडीएम को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार का प्रचार-प्रसार करते हुए जनपद के इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन प्राप्त करते हुए जांच के बाद आख्या जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। जिसके बाद आवेदनों को शासना को भेजा जायेगा।