राज्य में कलक्ट्रेट परिसर में अलग-अलग भवनों की जगह बनने वाली ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है । इसके लिए यहां स्थित सभी कार्यालयों की शिफ्टिंग की जाएगी। इसी के चलते बहुत जल्द यहां के राजस्व न्यायालयों/कार्यालयों (डीएम, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी) को पुराने तहसील भवन में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक राजस्व न्यायालयों को पुराने तहसील भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं और फिलहाल वहां मरम्मत के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही बाकी कार्यालयों को भी शिफ्ट करने के निर्देश संबंधित कार्यालय प्रमुखों को दिए गए हैं।