चेन्नई की गरुड़ एयरोस्पेस ने चमोली में चल रहे बचाव कार्यों में एनडीआरएफ टीम की मदद के लिए ड्रोन की तैनाती कर दी। गरुड़ के मुख्य कार्यकारी सैम कुमार ने बताया कि आपदा के समय साथ में काम करने के लिए एनडीआरएफ टीम ने हमारा चयन किया । हमने पहले भी ड्रोन भी भेजे थे।
टिड्डियों के आतंक पर काबू पाने के लिए भी हमने यूपी और राजस्थान में ड्रोन भेजे थे। उत्तराखंड में हमने चार तरह के ड्रोन भेजे हैं। तपोवन सुरंग में फंसे 35 लोग अब भी लापता हैं। उनकी तलाश जारी हैॉ।
प्रशासन ने शुक्रवार को सुरंग के बारह से आईटीबीपी व सेना की रेस्क्यू टीमों को भी हटाकर रिजर्व में रख दिया और ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी झील का निरीक्षण करने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है।