Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 1:56 pm IST


नहर के पास मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी


नैनीताल के बैलपड़ाव चौकी के रतनपुर ग्रामसभा में चंद्रपुर नहर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पूरे क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौर हो कि नवजात के शव को देखे जाने के बाद रतनपुर ग्रामसभा के प्रधान  पति हेम तिवारी ने बैलपड़ाव पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.