Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 10:30 pm IST


रुद्रपुर में जंगल में लहूलुहान मिला युवक का शव, बाइक व मोबाइल गायब; लूट के मकसद से हत्या की आशंका


किरतपुर निवासी युवक की उसके साथियों ने हाकी स्टिक से पीट-पीट कर हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। हत्यारोपित उसकी बाइक और मोबाइल भी लूट ले गए। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और तीन लोगों की तलाश की जा रही है।किरतपुर सुभाष नगर निवासी अमित वर्मा राजमिस्त्री का काम करता है। वह पत्नी आशा और चार पुत्र अजय वर्मा, विजय वर्मा, तरुण वर्मा और सबसे छोटे पुत्र अरुण वर्मा के साथ रहता है। रविवार शाम 18 वर्षीय अरुण वर्मा बाइक लेकर चार दोस्तों के साथ घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जब स्वजन ने उसे काल की तो नंबर बंद मिला। तलाश करने पर भी अरुण का पता न चलने पर स्वजन ने सोमवार सुबह से ही अपने साथियों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी।