शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिसके बाद वकील सतीश मानशिंदे ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा- 'ये तो नेचुरल है कि अगर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की है तो हम हायर कोर्ट में अप्लाई करेंगे। हमने जमानत याचिका मुंबई के स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में फाइल कर दी है। इस पर आज सुनवाई हो सकती है।' गोरतलब है कि शाहरुख खान के ड्राइवर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। शनिवार को उनके ड्राइवर से पूछताछ की गई है क्योंकि ये ड्राइवर आर्यन को पार्टी के लिए छोड़ने के लिए गया था।