Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 12:00 pm IST


हरियाणा बॉर्डर पर खनन के दौरान गिरी चट्टान: सात मजदूर दबे, दो की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी


नूंह: हरियाणा के नूंह में बॉर्डर स्थित ग्राम बिजासना में गुरुवार देर रात खनन के दौरान पहाड़ से चट्टान गिर गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में सात मजदूर दब गए, जबकि 10 से अधिक गाड़ियां भी चट्टान के नीचे हैं। हादसे में अजहरुद्दीन (अगोन) और शहजाद (निहारिका हरिया) नाम के दो लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकांश लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के निवासी हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय पांच डंपर, तीन पॉकलैंड व तीन अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे।


इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।