बृहस्पतिवार को पतलोट में 14 यात्रियों से ठूसा ठूस मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में सात यात्रियों की मौत और सात यात्री घायल हो गए थे। अमर उजाला ने भीमताल, भवाली, ओखलकांडा, गरमपानी, बेतालघाट और धारी मार्ग पर टैक्सी वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया तो अभियान में यात्रियों के ठूसा-ठूसा होने के साथ वाहन के ऊपर भी ओवरलोड सामान रखा मिला। वहीं खनस्यू में पुलिस थाने से महज एक किमी पहले पांच सीटर पास कैंपर वाहन में 15 यात्री ठूसे हुए मिले। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने कैंपर यूके04टीबी5610 को रोककर वाहन को सीज किया। साथ ही चालक का लाइसेंस और वाहन परमिट निरस्त करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा है।