दक्षिणी इतावली शहर से ये खबर सामने आ रही है जहां सैट्रयानो के जंगलों में पिकनिक मनाने गई 20 वर्षीय छात्रा के साथ एक भयानक घटना घटित हुई । बता दें, कि जंगल में पिकनिक मनाने गई छात्रा पर अचानक जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा मदद के लिए चीखती रही, लेकिन उसका प्रेमी वहां से भाग गया। कुत्तों ने छात्रा को चीर-फाड़ डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय समाचार एजेंसी कि ओर से मिली जानकारी के अनुलार 20 साल की सिमोन कैवलारो इतावली छात्रा थीं। वह अपने दोस्तों व प्रेमी के साथ पिकनिक मनाने गई हुई थीं। दोस्त तो पिकनिक के बाद वापस चले आए, लेकिन सिमोन कैवलारो व उनके प्रेमी ने जंगल में ही घूमने का प्लान बनाया।