Read in App


• Tue, 18 May 2021 10:28 am IST


देहरादून में 21 मई को तीन घंटे खुलेंगे किराना स्टोर


हरादून। दून में भी कोरोना कर्फ्यू 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, किराना स्टोर 21 मई को सुबह सात से 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। दूनवासी मानकर चल रहे थे कि जिस तरह 10 मई से दोबारा बढ़ाए गए कर्फ्यू में किराना स्टोर खोलने की अनुमति दी गई थी, उसी तरह 18 मई यानी सोमवार को भी किराना स्टोर खोले जाएंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से ऐसी कोई ढील नहीं दी गई। यह पहली दफा होगा, जब किराना स्टोर छह दिन के अंतराल पर खोले जाएंगे। इससे पहले तीन दिन के अंतराल पर 14 मई को स्टोर खोले गए थे। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक शासन के आदेश के क्रम में फल-सब्जी, दूध व सरकारी राशन के प्रतिष्ठान पूर्व की भांति रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खोले जाएंगे। इसके अलावा पशु चारे व इससे संबंधित प्रतिष्ठानों को भी रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खोला जा सकेगा। होटल व रेस्तरां को भी सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खोलने की छूट दी गई है। इसी तरह परचून संबंधी सामान भी होम डिलीवरी के माध्यम से भेजा जा सकता है।