हरिद्वार। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन पर भगत सिंह चैक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। शहीदी दिवस पर देश के महान युवा क्रांतिकारी शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य चैक की दशा देख भड़क गए। यूनियन के महामंत्री प्रशांत दीप गुप्ता ने कहा कि शहीदी दिवस पर पूरे शहर के लोग देश के लिए सर्वस्व कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए भगत सिंह चैक पहुंचते हैं।
लेकिन प्रशासन द्वारा चैक की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। चैक पर साफ सफाई तक की कोई व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं लगभग सवा साल पूर्व हटायी गयी शहीदे आजम की प्रतिमा को भी अभी तक पुर्नस्थापित नहीं किया गया है। प्रशांत दीप गुप्ता ने कहा कि शहीदों के प्रति इस प्रकार की नीति को कतई सहन नहीं किया जाएगा। प्रशासन चैक की नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था के साथ शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा को जल्द से जल्द पुर्नस्थापित करे।
चैक की दुर्दशा से नाराज यूनियन पदाधिकारियों व सदस्यों ने चैक पर शहीद भगत सिंह की नयी तस्वीर लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और जल्द से जल्द भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान जसविंदर सिंह, अमरजीत जांगड़ा, विवेक सक्सेना, चित्रप्रकाश, दीपक कुमार, नितिन सिंघल, शेखर, लव कुमार, ओम कृष्ण निगम, नरेश कुमार, अमरसिंह, संतोष आदि मौजूद रहे।