Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 5:53 pm IST


बिजली का झुका पोल दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण


मसूरी  के झड़ीपानी में विद्युत का एक पोल एक ओर झुका होने के कारण दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। यह पोल ग्यारह हजार वोल्ट की हाई टेंशन का है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय सभासद सुरेश थपलियाल ने बताया कि इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से भी अवगत कराया गया है लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने एक पत्र एसडीओ विद्युत विभाग को दिया है वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया है कि वह इन पोलो को स्थानांतरित करने के लिए गए थे तो स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा कि फिलहाल इस पोल से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।