सर्वानंद घाट पर बैठे गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। वे शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई की प्रतीक्षा में धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि अब सर्वानंद घाट पर स्वामी अमृतानंद के साथ रात्रि विश्राम नहीं करेंगे।
यति का आरोप है कि लगातार रात को असामाजिक तत्व उनकी रेकी कर रहे हैं। शनिवार रात उनके साथ रहने वाले हिंदू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग गए। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का कहना है कि उन्हें हत्या का डर नहीं है।