पिथौरागढ़- सिनेमा लाइन वार्ड के लोग स्मैकियों और चरसियों से बेहद परेशान हैं। कई बार पुलिस से क्षेत्र में गश्त की मांग की गई, लेकिन हालात नहीं सुधरे। आए दिन वार्ड में स्मैकियों और चरसियों का आतंक रहता है। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को इनसे कई बार जूझना पड़ता है। वार्ड में पेयजल संकट भी है। पानी आने का कोई समय नहीं है।