Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 9:00 pm IST


22 साल बाद चंपावत पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, बनबसा से जुड़ी यादें की ताजा


राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह एक दिवसीय दौरे पर चंपावत के बनबसा पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आर्मी कैंट का दौरा किया. उसके बाद उन्होंने बनबसा के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में सीमांत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही जिला प्रशासन से सीमांत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों समेत अन्य मुख्य विषयों की जानकारी ली. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना. मीडिया से रूबरू होते हुए राज्यपाल गुरमीत ने कहा कि वो 22 साल बाद के बाद बनबसा के इलाके में पहुंचे हैं. साल 1997 से लेकर 2000 तक वो बनबसा आर्मी कैंट में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर रहे. इसलिए वो इस इलाके से भली-भांति परिचित हैं.