कनखल स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम कनखल हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में नवीन चंचल एडवोकेट व सचिन बेदी एडवोकेट व रणधीर सिंह के नेतृत्व में अंकुर तेशवर, सुमित पेवल, शैंकी ढिलोड, विकास बेनीवाल, रोहित पेवल द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊषा देवी ने और संचालन नवीन चंचल द्वारा किया गया।
आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व उत्तराखंड में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है।
बदलाव की जरूरत है। नवीन मारिया व डॉ0 हर्वेंद्र त्यागी ने कहा कि पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर व एलईडी के माध्यम से सदस्यता अभियान को तेज करने पर पार्टी फोकस कर रही है। कार्यक्रम में नवीन चंचल एडवोकेट, सचिन बेदी एडवोकेट रणधीर सिंह, प्रवीण सिंह, शाहीन अशरफ़, विकास वोहरा, राकेश, सुरेश पाल, विनोद सिंह, सुरेश बिरला, रितू सिंह, प्रतिभा सारस्वत, महावीर, मीनाक्षी वर्मा एडवोकेट, ईशान तेशवर एडवोकेट, सपना, शोभा, सोमी, शकुंतला, सीमा, मीरा, रीता, आशा देवी, कंचन, नीलेश, माया देवी, युवराज, आदित्य, अंकित, मोहित, चिराग़, अमन पाल, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।