घरेलू बार लाइसेंस पर रोक,कांग्रेस ने मानी अपनी जीत
इस वर्ष की आबकारी नीति में घरेलू बार लाइसेंस की व्यवस्था की गई थी। इसके तहत बार लाइसेंस लेने वाले को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष लाइसेंस फीस के तौर पर आबकारी विभाग को चुकाने होते थे। इसके बाद वह घर में 50 लीटर तक शराब रख सकता था। परंतु इसके कुछ ही दिनों में घरेलू बार लाइसेंस का विरोध होने लगा था।