Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

सिद्धार्थ की फैमिली में कियारा का हुआ ग्रैंड वेलकम, न्यूली वेड कपल ने भी दिल खोलकर किया डांस


सेलिब्रिटी कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी ने बीते  7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक ट्रेडिशनल वेडिंग फंक्शन में सात फेरे लिए।  ग्रैंड वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल 8 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली यानी सिद्धार्थ के घर पहुंचा, जहां सिद्धार्थ की फैमिली ने बहु कियारा का ग्रैंड वेलकम किया।


न्यूली वेड सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली में मीडिया से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों रेड कलर के आउटफिट में  नजर आये। एक्टर के दिल्ली वाले घर के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नई बहू का स्वागत किया गया। वहीं कियारा और सिड ने भी दिल खोलकर डांस किया। शादी के बाद दिल्ली में  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ट्विनिंग करते हुए रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे। जैसलमेर से वेस्टर्न ड्रेस में निकला ये कपल रेड कलर के एथनिक आउटफिट्स में दिल्ली पहुंचा।बता दें कि इन्होंने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ ही इंडस्ट्री के कई सेलेब्स की मौजूदगी में शादी रचाई।