टेलीविजन के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हर दिन बवाल मचता रहता है। घर कब अखाड़े में तब्दील हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है। शो के सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं। इस वक्त घर के कैप्टन शिव ठाकरे हैं और उनके बाद घर की नई कैप्टन निमृत अहलूवालिया को बनाया गया है लेकिन टीना दत्ता को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और उन्होंने अपनी पूरी मंडली के खिलाफ बगावत छेड़ दी है। उन्होंने निमृत को कैप्टेंसी से महज तीन दिन में हटाने का भी चैलेन्ज कर दिया है।
मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शिव, निमृत, साजिद की मंडली बैठकर टीना दत्ता को घर का कैप्टन बनाने की बात कर रहे हैं। इन सबकी यह बात बिग बॉस भी सुन लेते हैं। इसके बाद 'बिग बॉस' की तरफ से एक खेल खेला जाता है, जहां हर हफ्ते कैप्टेंसी के लिए टास्क होता है लेकिन इस बार 'बिग बॉस' शिव को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे घर के नए कैप्टेंन का नाम एनाउंस करने की बात कहते हैं। इस पर शिव सारी प्लानिंग को साइड में रखते हुए 'निमृत' को घर की नई रानी बना देतेहैं।
शिव के इस फैसले से टीना दत्ता भड़क जाती हैं और कहती हैं, 'तुम सब धोखेबाज और फ्रॉड हो।' तभी निमृत भी जवाब देते हुए कहती हैं, 'आपकी दोस्ती भी देख ली। चलो यहां से चलो।' इस बात पर टीना कहती हैं, 'कैप्टन बनते ही बदतमीजी अलग लेवल पर पहुंच गई है। मुझे इन सबको तोड़ना है। अब निमृत की कैप्टेंसी जाएगी सिर्फ तीन दिन में।'