पिथौरागढ़/चंपावत : उत्तराखंड में मॉनसून विदाई पर है, लेकिन जाते-जाते जमकर बरस रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर जा गिरा. जिससे टनकपुर और अल्मोड़ा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. हाईवे बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पिथौरागढ़ के घाट रोड पर दिल्ली बैंड के पास पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया. जिससे हाईवे से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. मौके पर जेसीबी मशीन मलबा हटाने में जुटी है. वहीं, पहाड़ी दरकने से टनकपुर को जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है. जबकि, अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को पुलिस प्रशासन थल बेरीनाग होते हुए भेज रहा है.फिलहाल, पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी को तैनात किया है. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं तो वहीं पहाड़ी से भी लगातार मलबा गिर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक सड़क खुल सकती है. वहीं, हाईवे के बंद हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.