Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 2:19 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

विश्व रेनफॉरेस्टवन दिवस 2022: रेनफॉरेस्ट वनों को बचाने में मदद के लिए उठाए जा सकते हैं ये कदम, जानें


हालांकि इस साल सोशल मीडिया और वैश्विक सुर्खियों में यूक्रेन-रूस युद्ध, आर्थिक उथल-पुथल और कोरोना वायरस के प्रभाव जैसे मुद्दे छाए हुए थे, लेकिन जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसे ग्रह संकट अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। इसे अभी भी स्वीकार करने की आवश्यकता है और इसके लिए हर साल 22 जून को विश्व रेनफॉरेस्टवन दिवस मनाया जाता है। यह हमारे रेनफॉरेस्ट वनों के संरक्षण के लिए ज्ञान को बढ़ावा देने और कार्यों को प्रेरित करने का एक संयुक्त प्रयास है। इसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी।

रेनफॉरेस्ट वनों को पृथ्वी के सबसे मूल्यवान संसाधनों में से एक माना जाता है, क्योंकि अमेजॉन रेनफॉरेस्ट वन अकेले 20 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं, जिसमें हम सांस लेते हैं। इसलिए विश्व रेनफॉरेस्ट दिवस पर आइए जानते हैं, उन तरीकों के बारे में जिनके जरिए हम उन्हें संरक्षिच कर सकते हैं...

उन संगठनों को सपोर्ट करें, जो इसके लिए काम कर रहे हैं

आप छोटे कदम उठाकर भी शुरुआत कर सकते हैं और पहला कदम उन संगठनों की मदद और समर्थन करना होगा, जो इस दिशा में काम कर रहे हैं। कई चैरिटीज हैं, जो दुनिया के रेनफॉरेस्टवनों की रक्षा करने की दिशा में काम करते हैं। आप या तो पैसे दान करके या इसके बारे में जागरूकता फैलाकर उनकी मदद कर सकते हैं।

अपने कार्बन के इस्तेमाल को करें कम

अगला कदम यह होगा कि आप कार्बन को खत्म या कम करने का प्रयास करें। आप इसे कम इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उपयोग करके, सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करके या साइकिल की सवारी करके, प्लास्टिक का उपयोग न करके और हमारे चारों ओर अधिक से अधिक पौधे लगाकर कर सकते हैं।

मांसाहारी भोजन का सेवन कम करें

मवेशियों की खेती से काफी हद तक वनों की कटाई होती है और खेत के लिए जगह बनाने के प्रयास में कई रेनफॉरेस्टवन नष्ट हो जाते हैं।

ऐसे उत्पाद चुनें जो वापस दें

जबकि कम खरीदना सबसे अच्छा विकल्प है, ऐसी भी कंपनियां हैं जो हमारी ओर से की जाने वाली हर खरीदारी के साथ विभिन्न पर्यावरणीय कारणों के लिए दान कर रही हैं। ऐसे ब्रांडों के साथ जुड़ना बेहतर है।

जिम्मेदारी से सोर्स किए गए उत्पाद खरीदें

कई कंपनियां जिम्मेदारी से सोर्स किए गए या पुनर्नवीनीकरण सामग्री से बने उत्पादों को बेचती हैं। इस तरह के उत्पाद जो ट्रॉपिकल रेनफॉरेस्ट की कटाई को रोकने के लिए एक लंबा रास्ता तय कर सकते हैं।