फिर दिखेंगे रणवीर और आलिया एक साथ, करण जौहर का एलान
करण जौहर ने अपनी नयी फिल्म " रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" का एलान कर दिया है। इसके साथ वह पांच साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट साथ नज़र आने वाले हैं। इससे पहले " गली बॉय " में दोनों की जोड़ी नज़र आयी थी। रणवीर के जन्मदिन के मौके पर करण ने एक्टर को तोहफा देते हुए इस फिल्म का एलान किया है।