देहरादून। प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए एडमिशन कमेटी का गठन कर लिया हैं। नए छात्रों को बीए, बीएससी व बीकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश देने के लिए जो नियम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) व राज्य सरकार की ओर से जारी होंगे, उन्हीं के अनुसार दाखिले होंगे। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण और फिर लाकडाउन के चलते सभी राजकीय व निजी विवि में 12वीं के अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया था। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं। ऐसे में छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक उच्च स्तरीय कमेठी का केंद्र सरकार ने गठन किया है। कमेटी के निर्णय के बाद छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। फिर छात्र अपनी इच्छा के अनुसार विवि को दाखिले के लिए चुन सकते हैं।