बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) के घर आज एनसीबी ने छापा मारा है. इस छापेमारी के बाद अब एनसीबी के ऑफिस अनन्या पांडे पूछताछ के लिए पहुंची हैं। आपको बता दें कि अनन्या के घर एनसीबी के अधिकारी आज ही ड्रग्स मामले की पूछताछ के लिए पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि आर्यन खान केस में अनन्या पर शिकंजा कसा है। अनन्या फोन और लैपटॉप आदि एनसीबी ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब आज अनन्या के पिता चंकी पांडे के साथ NCB के ऑफिस पहुंची हैं। ऐसे में देखना होगा कि अनन्या के खिलाफ भी एनसीबी एक्शन लेती है कि नहीं।