रुद्रप्रयाग: अस्सी के दशक में स्वीकृत डोभा-गणेशनगर मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जनता व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के कई बार के आंदोलन के बाद भी यह मोटर मार्ग पूरा होने की राह देख रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन व नेताओं से सिर्फ कोरे आश्वासन ही मिले हैं। केदारनाथ विधानसभा के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में शामिल डोभा, थलड़ा, गबनी, स्यालडोभा आदि गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग अविभाजित यूपी के समय वर्ष 1980 हो रही है। तब, यूपी शासन द्वारा लगभग 16 किमी अगस्त्यमुनि-डोला-गणेशनगर मार्ग की स्वीकृति दी गई, लेकिन वन अधिनियम व अन्य कारणों के चलते डेढ़ दशक तक मार्ग का निर्माण ही शुरू नहीं हो पाया।