Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 12:56 pm IST


न मिल रहा पानी नहीं हो पा रही बिलों की वसूली


चंपावत- इस साल लोगों को मार्च के शुरू होने के साथ ही पेयजल किल्लत से जूझना पड़ा है। चंपावत नगर में ही एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है। इसके चलते गांवों में ही नहीं, नगरों में भी लोग दूरदराज नौलों और हैंडपंपों से पानी ढो रहे हैं। पेयजल उपलब्धता कराने में नाकाम रहने के साथ ही जल संस्थान पानी के बिलों की वसूली में भी पीछे है। इस बार बीते सात सालों में सबसे कम वसूली हो सकी है।