Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 2 Nov 2021 8:55 pm IST


महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले बाइक सवार दबोचे


 हरिद्वार। ज्वालापुर से दीपावाली की खरीददारी कर पति के साथ स्कूटी से वापस लौट रही महिला के गने से सोने की चेन छीन कर फरार हुए दो स्नेचर को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीनी गयी चेन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। सोमवार की शाम खड़खड़ी निवासी पंकज बंसल पत्नि के साथ ज्वालापुर के बाजार में खरीदारी कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नेहरू युवा केंद्र के पास पल्सर बाईक पर आए दो युवक स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी पत्नि के गले से चेन तोड़़कर फरार हो गए। पंकज बंसल ने इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चेन स्नेचर की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को सेक्टर 2 बैरियर के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों को घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोसनी कोतवाली लकसर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल व नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर हाल निवासी नवोदय नगर सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से महिला से छीनी गयी सोने की चेन बरामद हुई। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई दीपक चैधरी, कांस्टेबल हेमंत, कृष्णा, देवेंद्र और गंभीर तोमर शामिल रहे।