Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Mar 2023 1:11 pm IST


फायर सीजन : आवासीय इलाकों तक पहुंच रही है जंगलों की आग


प्रदेश में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो गया है. जिसके लिए वन विभाग पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. इसके बावजूद भी जंगलों की आग आवासीय इलाकों तक पहुंच रही है. जिसे समय रहते प्रशासन की टीम ने काबू पा लिया. लेकिन अभी फायर सीजन स्टार्ट ही हुआ है. ऐसे में जंगलों की आग आवासीय इलाकों तक पहुंच रही है तो बाद में स्थिति भयावह हो सकती है.उपजिलाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे: जनपद पौड़ी में वनाग्नि की घटनाएं विकराल रूप ले रही हैं. सतपुली तहसील के अन्तर्गत चौमासुधार और ध्याड़ी गांव में आग लोगों के भवनों तक पहुंच गयी‌. जिस पर स्थानीय लोगों व सतपुली प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. स्वयं उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार भी मौके के लिए रवाना हुए काफी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया गया, जो सोलर प्लांट और ग्रामीणों के खेतों तक पहुंच गई. उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग लगने की घटना जल्द साझा करने की अपील की है. जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके