पेरू में छिपकली की नई प्रजाति की हुई खोज; तस्वीरें आईं सामने
पेरू में वैज्ञानिकों ने छिपकली की 'लियोलेमस वारयांते' नामक एक नई प्रजाति की खोज की है। यह प्रजाति 4500 मीटर (14,700-फीट) की ऊंचाई पर पेरू में पड़ने वाली ऐंडीज़ पर्वत शृंखला में मिली। इस प्रजाति में नर छिपकली का सिर डार्क ग्रे रंग का होता है जबकि मादा छिपकली में आंखों के पास (पलक वाली जगह) पीला रंग होता है।