Read in App


• Tue, 12 Dec 2023 1:10 pm IST


घास काटते हुए फिसला पैर, खाई में गिरकर महिला की मौत


जोशीमठ। हेलंग के जंगल में घास काटते समय एक महिला पैर फिसलने से खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव खाई से बाहर निकाला।सलूड़ निवासी पूजा देवी (30) पत्नी कुलदीप लाल चारा पत्ती लेने के लिए जंगल गई थी। घास काटने समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। स्थानीय निवासी देवी लाल ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं। जोशीमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।