Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 6:30 am IST


शुगर मिल के चलते जाम के झाम से परेशानी


लक्सर: शुगर मिल के चलते लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर आए दिन लगने वाला जाम स्थानीय व्यक्तियों के लिए मुसीबत बन गया है। पुलिस प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

लक्सर शुगर मिल के चलते हरिद्वार हाईवे पर आएदिन जाम लग रहा है। कई बार तो दोपहिया वाहन भी जाम के चलते घंटों रुकने पर मजबूर हैं। बुधवार में सुबह ही मिल गेट के दोनों तरफ फिर जाम लगा रहा। इससे निकलने के प्रयास में लोग वाहनों को आड़ा-तिरछा कर आगे ले गए पर इससे जाम और भी मुश्किल हो गया। रायसी से हार्ट अटैक के मरीज को लेकर हरिद्वार के लिए निकली निजी एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया। लेकिन, इसके ठीक दो घंटे बाद फिर से तीन किमी लंबा जाम लग गया, जिससे यहां से होकर गुजरने वाले व्यक्तियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।