Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 11:13 am IST


ऑटो लेकर ही बदरीनाथ यात्रा पर निकल पड़ा बिजनौर का युवक !


पर्वतीय अंचलों में ऑटो संचालन की अनुमति नहीं है. क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव होने से इसके पलटने का खतरा बना रहता है. वहीं पौड़ी जनपद में यूपी बिजनौर का एक युवक अपने दोस्तों के साथ ऑटो लेकर ही बदरीनाथ यात्रा पर निकल पड़ा. जब सड़क पर खड़े आरटीओ की नजर इस ऑटो पर पड़ी तो चालक तेज रफ्तार से ऑटो भगाने लगा. जिसके बाद ऑटो चालक को पकड़कर पूछताछ की गई. फिलहाल आरटीओ ने ऑटो को सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि ऑटो में चालक सहित छह लोग सवार थे.यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं सभी: गौर हो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले युवक ऑटो से ही बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. वहीं परिवहन विभाग पौड़ी की टीम ने उन्हें शहर में रोककर ऑटो को सीज कर दिया है. संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पंजीकृत ऑटो से सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और सिद्धबली से पौड़ी पहुंच गए. उनकी टीम के द्वारा जब शहर में चेकिंग की जा रही थी तो ऑटो को रोककर पूछताछ की गई. इस पर युवकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं और कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर दर्शन करने आए थे.